You are currently viewing आर्मी ऑफिसर बोले-हमारी सेना तैयार है,फिर हमला हुआ तो देंगे मुंहतोड़ जवाब

आर्मी ऑफिसर बोले-हमारी सेना तैयार है,फिर हमला हुआ तो देंगे मुंहतोड़ जवाब

रक्षा मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेस
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान हो गया है। जिसको लेकर विदेश सचिव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। जिसके बाद रक्षा मंत्रालय की और से भी प्रेस वार्ता की गयी। इसमें आर्मी से कर्नल सोफिया कुरैशी, एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह और नेवी से कोमोडोर रघु आर नायर मौजूद थे। रक्षा मंत्रालय की ब्रीफिंग कुल 9 मिनट चली। इसमें कर्नल सोफिया ने पाकिस्तान की तरफ से गलत सूचनाएं फैलाने की जानकारी दी। वहीं कोमोडोर नायर ने कहा कि भारत की सेनाएं पूरी तरह सतर्क और तैयार हैं। अगर फिर हमला हुआ, तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।
आर्मी ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान की मिस इन्फॉर्मेशन कैंपेन के बारे में जानकारी दी। पहला उसने अपने जेएफ-17 से हमारे एस-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया। ये बिल्कुल गलत है। उसका कहना है कि हमारी एयरफील्ड सिरसा, जम्मू,पठानकोट और भुज में हमला किया है, ये भी पूरी तरह से गलत है।
हमारे चंडीगढ़ और ब्यास स्थित हथियार खाने पर हमला किया, यह बात भी गलत है। हमने बताया था कि ये सभी मिलिट्री फैसिलिटीज पूरी तरह सुरक्षित हैं, इन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।