HTML tutorial



]

कलक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे हड़पने का आरोपी गिरफ्तार















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कलक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे हड़पने के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। मामला श्रीगंगानगर से जुड़ा है। जहां पर कलक्टर मंजू के नाम से फर्जी साइन कर पैसे हड़पने के मामलेम में पुलिस ईश कोचर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि पीडि़त मुकेश कुमार 2013 में नगरपालिका सादुलशहर में सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्त हुआ था। 2014 में दो से अधिक बच्चे होने के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया। मुकेश ने जोधपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने उसके पक्ष में फैसला सुनाया।
इसी दौरान आरोपी ईश कोचर ने मुकेश से संपर्क किया। उसने नौकरी दिलाने का वादा किया। ईश ने मुकेश से दस्तावेज लेकर कलेक्टर कार्यालय में जमा किए। 27 फरवरी को उसने मोबाइल से एक पुनर्नियुक्ति आदेश भेजा। नगर परिषद के कर्मचारियों ने इस आदेश को फर्जी बताया।
मुकेश के अनुसार, ईश कोचर ने फर्जी आदेश दिखाकर उससे पैसों की मांग की। इससे पहले भी वह एक लाख रुपए की धोखाधड़ी कर चुका था। कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!