You are currently viewing ठाकुर जी के अनोखी भेंट रही चर्चा में,भक्त ने चढ़ाई पिस्टल और गोली,पढ़ें खबर-Sanwaliya Seth Mandir

ठाकुर जी के अनोखी भेंट रही चर्चा में,भक्त ने चढ़ाई पिस्टल और गोली,पढ़ें खबर-Sanwaliya Seth Mandir

Sanwaliya Seth Mandir राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जब भी किसी भक्त की अपने इष्ट देवी से किसी तरह की मनोकामना पूर्ण होती है तो वह अपनी इच्छा के अनुरूप देवी देवताओं के भेंट चढ़ाता है। ऐसा ही एक अनोखा भक्त चितौडग़ढ़ स्थिति सांवलिया सेठ के पहुंचा। जिसने चांदी की पिस्टल,गोली भेंट में चढ़ाई। जिसकी जानकारी तब मिली जब भगवान सांवरा सेठ के भंडार को खोला गया।

 

पहले दिन की गणना में सात करोड़ से अधिक का चढ़ावा आया है। वहीं एक भक्त ने सेठ के चांदी की पिस्टल, गोली और दो चांदी की लहसुन भेंट की। इस अवसर पर मंदिर मंडल के सदस्य गण एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। पहले ही दिन भंडार से 07 करोड़ 15 लाख रुपए नकदी प्राप्त हुई। मंदिर प्रशासन ने बताया कि यह प्रारंभिक आंकड़ा है, शेष राशि की गणना 25 जुलाई को दूसरे चरण में की जाएगी। जब एक भक्त ने चांदी की बनी 500 ग्राम वजनी रिवॉल्वर, एक चांदी की गोली और दो चांदी की लहसुन भेंट की।

 

इन पर बेहद सुंदर बारीक नक्काशी की गई है। यह भेंट देने वाले भक्त का नाम उजागर नहीं किया गया है। गणना के दौरान पारदर्शिता और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। हर तरफ सीसीटीवी कैमरों की जद में यह गणना हुई। इससे पूर्व, भगवान सांवरा सेठ का गोमूत्र, गंगाजल और सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक कर विशेष शृंगार किया गया।