HTML tutorial

एक मौहल्ले में चोरों का आंतक,एक रात में दस घरों में सेंधमारी,पार किए गहने और नकदी




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र जहां पर चोरों की धमाचौकड़ी बेखौफ जारी है लगातार चोरी की वारदातों से आमजन भय में है। शादियों के इस सीजन में चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही घटना श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास से सामने आयी है। जहां पर एक ही रात में चोरों ने एक मौहल्ले के दस घरों में सेंधमारी की।

 

जिसके बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। चोरों ने कई घरों के ताले तोड़ दिए तो कई घरों से माल पार कर ले गए। जानकारी के अनुसार चोरों धन्नाराम मेघवाल के घर में सेंधमारी कर प्रवेश किया। जिसके बाद चोरों ने गहनों की संदूक को उठाया और सामने एक सूने बाड़े में संदूक को खोला और चांदी,सोने के गहने पार कर ले गए। जिसमें धन्नाराम की बेटी की शादी के लिए गहने रखे हुए थे।

वहीं एक और छगनलाल मेघवाल के घर से भी चोर गहनों,नकदी की संदूक लेकर चले गए और पीछे बने बाड़े में संदूक को खोलकर नकदी पार कर ले गए। गनीमत रही कि गहने बच गए। जिसके बाद सरपंच मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है तो दूसरी तरफ ग्रामीणों में भय है।

error: Content is protected !!