राजस्थान 1st न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच थानों की टीमों ने जुआरियों को पकड़ा है। यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में की गयी है। पुलिस टीमों ने दीपावली के त्यौंहार के मद्देनजर यह कार्रवाई की है। एकदिवसीय अभियान के तहत पुलिस टीमों ने पांच थाना क्षेत्र से 31 को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से करीब 66 हजार रूपए जब्त किए है। पुलिस ने 14 अभियोग भी दर्ज किए है। यह कार्रवाई नयाशहर,बीछवान,खाजूवाला,कोटगेट,गंगाशहर क्षेत्रों में की गयी है।





