भूवैज्ञानिक विद्यार्थियों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के एम.एस.सी. भूविज्ञान के छात्रों का 11 दिवसीय शैक्षिक भूवैज्ञानिक दौरा उत्साह के साथ रवाना हुआ। इस टूर के दौरान अजमेर, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, सिरोही, बांसवाड़ा, जोधपुर, पिंडवाड़ा, नागौर, लूणकरनसर, और कोलायत जैसे महत्वपूर्ण भूवैज्ञानिक स्थलों का भ्रमण छात्रों द्वारा किया जाएगा। छात्रों को क्षेत्रीय अनुभव प्रदान करने और भूविज्ञान के व्यावहारिक पहलुओं को समझाने के उद्देश्य से आयोजित इस दौरे का नेतृत्व विभाग के डॉ. देवा राम, प्रकाश गर्ग और रूप किशोर यादव कर रहे हैं। रवाना होने से पूर्व छात्रों को विभाग की एलुमनी सोसायटी की तरफ से अध्यक्ष प्रो. शिशिर शर्मा द्वारा भूवैज्ञानिक फील्ड विसिट में सहायक फील्ड किट प्रदान की गई। जिसमें फील्ड बैग, फील्ड डायरी, अध्ययन सामग्री, भूवैज्ञानिक उपकरण, एवम अन्य स्टेशनरी, शामिल थे।

 

प्रो. शिशिर शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दौरा न केवल उन्हें भूवैज्ञानिक संरचनाओं और खनिज संसाधनों की व्यावहारिक समझ प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें भूगर्भीय प्रक्रियाओं की गहराई से जानकारी भी देगा, जो उनके करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेंद्र पुरोहित ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह भ्रमण उनके शैक्षिक और व्यावसायिक विकास में सहायक होगा। विभागाध्यक्ष प्रो. देवेश खंडेलवाल ने इसे भूविज्ञान के जटिल पहलुओं को समझने और व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करने का एक सुनहरा अवसर बताया।

 

यात्रा प्रभारी डॉ. देवा राम ने कहा कि भूविज्ञान का वास्तविक अध्ययन केवल फील्ड में ही संभव है, क्योंकि फील्ड में अध्ययन पुस्तकों से हमेशा अलग और अधिक प्रभावी होता है। अत: भ्रमण के दौरान छात्रों को राजस्थान के विभिन्न भूवैज्ञानिक क्षेत्रों में, खनिज बेल्ट, भूवैज्ञानिक संरचनाओं, स्तरिकीय आदि का अध्ययन, फील्ड में करने का अवसर मिलेगा। मौके पर उपस्थित वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.के. मांझू, डॉ. विजय कुमार मटोरिया, रामनिवास धतरवाल और सरोज आमेरिया ने भी छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!