Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शिक्षा के मंदिर से शर्मसार करने की खबर सामने आयी है। घटना खाजूवाला के दंतौर क्षेत्र की है। जहां पर एक शिक्षक ने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करते हुए एक छात्रा को लव लेटर दिया। छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो हंगामा हो गया। ग्रामीण और छात्रा के परिजन स्कूल के बाहर पहुंचे और स्कूल के गेट को ताला लगाकर प्रदर्शन किया। हंगामे को देख यहां पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इसके बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने लेक्चरर को सस्पेंड कर दिया। गया है। निदेशक ने सस्पेंड करने के साथ ही उसका मुख्यालय डूंगरपुर कर दिया है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। टीचर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। निदेशक ने सस्पेंड करने के साथ ही उसका मुख्यालय डूंगरपुर कर दिया है।