Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के अर्चना कलर लैब के पास 11 अप्रैल की है। इस सम्बंध में खारा निवासी संदीप मेघवाल ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता लक्ष्मणराम जो कि टैक्सी चलाते थे। दोपहर के समय हैड पोस्ट ऑफिस के पास टैक्सी में अचेत अवस्था में मिले। जिन्हे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने साईलेंट अटैक से मौत होना बताया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है।