राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दो सड़क हादसे हो जाने की खबर सामने आयी है। हादसा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हुआ है। जहां पर देर रात को कार और ट्रेक्टर की टक्कर हो गयी। जानकारी के अनुसार कार व ट्रेक्टर दोनों ही सीकर की ओर जा रहे थे। जिसमें कार ने ट्रेक्टर को पीछे से टक्कर मारी। दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घायल 30 वर्षीय नंदुनाथ को बीकानेर रैफर कर दिया गया। वहीं अलसुबह एक टवेरा अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे टवेरा में मौजूद तीन लोग घायल हेा गया। हादसा जेतासर के निकट स्टेट हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप के निकट की है। जहां टवेरा अनियंत्रित होकर एक बोर्ड से टकरा कर एक कीकर के पेड़ से टकराते हुए पलट गई। कार सवार तीन लोगों को चोटें आयी है।