Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। टैंकर-ट्रेक्टर की भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर देररात को टैंकर-ट्रेक्टर की भिड़ंत हो गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो जने घायल हो गए। मृतक व घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटवाया।
जानकारी के अनुसार हादसा रायसर के पास हुआ। हादसे में टैंकर-ट्रेक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों के पीछे चल रहे अन्य दो वाहन भी इनसे टकरा गए। हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हुए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल भिजवाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई जबकि घायलों का उपचार चल रहा है। हादसे में बिग्गबास रामसरा निवासी दिलीप कुमार की मौत हो गई। बिग्गाबास रामसरा निवासी नत्थूराम व नोहर निवासी संजय घायल हैं, जिनका पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। उक्त तीनों व्यक्ति ट्रेक्टर में सवार थे। ट्रेक्टर बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ जा रहा था।