बिजली कंपनी और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई वार्ता,इन मांगो पर सहमति के बाद काम पर लौटे कर्मचारी

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बिजली कंपनी के कर्मचारी की मौत के बाद उपजे विवाद पर आज विराम लग गया। बिजली कपंनी प्रतिनिध मंडल और प्रदर्शनकारियों के बीच आज दो दौर की वार्ता के बाद सहमति बन गयी। जिसके बाद हड़ताल पर गए कर्मचारी भी काम पर लौट आए है।
इन मांगो पर हुआ समझौता-
बीकेईएसएल की वेंडर कम्पनी हिन्दुस्थान इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन पीडित परिवार को एकमुश्त 25 लाख रुपए देगी।
पीडित परिवार को प्रोविडेंट फंड एक्ट, कर्मचारी राज्य बीमा एक्ट और ग्रेज्युटी एक्ट के नियमों के तहत सभी परिलाभ दिए जाएंगे
पीफ व ईएसआई एक्ट के नियमानुसार परिवार के एक सदस्य को पेंशन दी जाएगी
परिवार एक सदस्य को उनकी शिक्षा, उम्र और योग्यता के आधार पर कम्पनी में नौकरी दी जाएगी
दोनों पक्षों में हुई बैठक में जिला कलक्टर, कम्पनी के प्रतिनिधि, पूर्व मंत्री गोविन्द राम मेघवाल और पीडित परिजन मौजूद थे।
बैठक में सभी कार्यरत कर्मचारियों के भविश्य को सुरक्षित करने के लिए 25 लाख को ग्रुप टर्म लाइफ इन्श्योरेंस कराया जाएगा। जो एक जनवरी से लागू होगा, यह लाभ उन कर्मचारियों पर लागू होगा जो कम से कम एक साल की सेवा पूरी कर सकेंगे।

बता दे कि इससे पहले सुबह से ही कलक्टर कार्यालय के सामने धरना शुरू हो गया। जिसमें जिसमें सैकड़ो महिलाओं के साथ लोग थे। दो बजे जिला कलेक्टर ने वार्ता के लिए शिष्टमंडल को बुलाया। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल नेता प्रतिपक्ष चेतन डोटासरा,सुभाष स्वामी,भंवरलाल कूकणा,तोलाराम सियाग,प्रफुल्ल हटीला,आनंद सिंह सोढ़ा तथा कर्मचारी यूनियन के दो लोग सहित कई लोग थे । कंपनी की तरफ से जयपुर से अधिकारी केसर सिंह शेखावत( रिटायर्ड आईपीएस) आए। वार्ता में 35 लाख रुपए जिसमें से 15 लख रुपए कंपनी की तरफ से 500000 कंपनी के अधिकारियों की तरफ से अनुदान 500000 कंपनी की एजेंसी जिसमें तेजकारण काम करता था उसकी तरफ से तथा 10 लाख रुपए राज्य सरकार व ऐसी जीएफ के कल 35 लख रुपए देना चाह रहे थे लेकिन इस बात पर हंगामा हो गया और वार्ता विफल हो गई।

तकरीबन 4 बजे जिला कलेक्टर की और से संदेश मिला कि कंपनी के लोग लगभग 50 लख रुपए के पास पहुंच गए हैं तो दोबारा से वार्ता हुई और सकारात्मक वार्ता रही। कंपनी की तरफ से कुल 48 लख रुपए कल आर्थिक मदद तथा 8000 का उम्र मासिक पेंशन व घर में एक व्यक्ति को नौकरी तथा कर्मचारियों की सभी मांगों पर एक कमेटी बनाकर विचार करने व जिला कलेक्टर द्वारा कंपनी की सेफ्टी ऑडिट के आदेश किए गए। धरने में पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल,पूर्व राज्य मंत्री महेंद्र गहलोत,शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत,ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढ़ा,नेता प्रतिपक्ष चेतन डोटासरा,पार्षद सुभाष स्वामी मनोज जनागल, प्रफुल्ल हटीला,पूनम मेघवाल,सुरेंद्र डोटासरा,सुनील गेधर,यूनुस अली,अब्दुल वाहिद मनोज नायक,पारस मारू,सत्तार खान सहित अनेक लोग मौजूद रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!