राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कई दिनों से बोरवेल में फसी चेतना को लेकर अब तक कोई खबर नहीं आयी है। दस दिनों से प्रशासन लगातार निकालने के लिए अलग-अलग तरीके आजमा रहा है लेकिन मासूम को लेकर कोई अपडेट नहीं है कि आखिर चेतना की हालत कैसी है और कब तक बाहर निकाल ली जाएगी। दस दिनों से फसी चेतना के मामले में सिस्टम बेबस नजर आ रहा है।
कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी है। रेस्क्यू टीमों और अधिकारियों के डेली नए दावों से परिवार-ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।करीब 10 दिन से बोरवेल में फंसी चेतना की कंडीशन को लेकर भी सब चुप हैं। देसी जुगाड़ में समय बर्बाद करने के बाद रेस्क्यू टीमें मशीनों से खुदाई में भी भटक गईं। हालांकि, बुधवार सुबह अधिकारियों ने बोरवेल की लोकशन मिलने और आज ही चेतना को निकालने का दावा किया है।
दरअसल, किरतपुरा के बडिय़ाली की ढाणी की चेतना 23 दिसंबर को खेलते हुए बोरवेल में गिर गई थी। इसके बाद से वह करीब 120 फीट की गहराई में फंसी है। बीते आठ दिन से कैमरे में उसकी कोई मूवमेंट भी नजर नहीं आ रही है।
सिस्टम बेबस!,10 दिनों से बोरवेल मे फसी है चेतना,पढ़ें खबर
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment