राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए लाखों की शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस टीम ने थानाधिकारी अमित स्वामी के नेतृत्व में की है। इस सम्बंध में नोखा थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि देर रात को अवैध शराब के सम्बंध में सूचना मिली। जिस पर भारतमाला रोड़ रासीसर रोड़ पर एक पिकअप को रोका और संदिग्ध लगने पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पिकअप में अवैध शराब मिली। पुलिस ने 250 अवैध देशी पेटी शराब को जब् किया है। पुलिस ने अवैध शराब की गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रही एक स्विफ्ट को भी जब्त किया हे। पुलिस ने अवैध शराब के साथ बाड़मेर के रहने वाले रमेश,सुरेश,कैलाश,धोलराम को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अवैध शराब की बाजार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment