राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग से लगने वाले बॉर्डर से खबर सामने आयी है। जहां पर संदिग्ध ड्रोन मिला है। यह ड्रोन अनूपगढ़ क्षेत्र में मिला है। जहां पर गुरूवार सुबह गांव 12 एक के पास वन विभाग की जमीन पर यह संदिग्ध ड्रोननुमा वस्तु दिखाई दी।
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने जब खेत में यह संदिग्ध वस्तु देखी तो उन्होंने तुरंत अनूपगढ़ पुलिस थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएचओ ईश्वर जांगिड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बीएसएफ को भी सूचित किया गया। बीएसएफ की टीम ने क्षेत्र को घेर लिया और वस्तु के आसपास किसी को भी जाने से मना कर दिया।
पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। बम डिस्पोजल यूनिट को भी एहतियातन बुलाया गया है। ड्रोन को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक और तकनीकी परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। जांच की जा रही है कि यह ड्रोन सीमा पार से भेजा गया है या किसी सैन्य अभ्यास के दौरान भटक कर यहां पहुंचा।
Leave a Comment