You are currently viewing युवक को मारकर जलाने का शक,पिता ने दी रिपोर्ट-Bikaner News 

युवक को मारकर जलाने का शक,पिता ने दी रिपोर्ट-Bikaner News 

Bikaner News 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल देर रात को शव मिलने के मामले में अब पिता ने रिपोर्ट दी है। मामला देशनोक क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर बीती रात को रोही बरङ्क्षसहसर में खेत में शव मिला था। जिसके बाद अब मृतक के पिता भंवरलाल मेघवाल ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका बेटा मोतीलाल 17 अप्रैल को घर से बीकानेर काम पर गया था। प्रार्थी ने बताया कि 19 अप्रैल को उसका शव खेत में मिला। प्रार्थी ने शक जताया है कि किसी अज्ञात व्यक्तियों ने उसके बेटे को मार कर जलाया हे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।