HTML tutorial

राज्यस्तरीय सेमिनार में सुरज बाल बाड़ी के छात्र ने प्राप्त किया तीसरा स्थान





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विभाग राजस्थान द्वारा स्कूली विद्यार्थियों में सृजनात्मक /वैज्ञानिक दृष्टिकोण/ नवाचारी सोच विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों/प्रतियोगिताओं का संचालन प्रतिवर्ष किया जाता है। यह योजना देश भर से स्कूली विद्यार्थियों के ऐसे श्रेष्ठ मौलिक / सृजनात्मक विचारों को सम्बल प्रदान करती है जो कि सामाजिक आवश्यकताओं एवं उपयोगिता की कसौटी पर खरे उतरते हैं। इस क्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान द्वारा जयपुर विधानसभा परिसर में 12 सितंबर को आयोजित राज्यस्तरीय “राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार” में बीकानेर की सूरज बाल बाड़ी विद्यालय के गौरव सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेमिनार का विषय कृत्रिम बुद्धिमता सम्भाव्यता एवं सरोकार रखा गया था। जिला अनुसंधान अधिकारी कमल कान्त स्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान के 40 जिलों से एक-एक विद्यार्थी ने भाग लिया। जिसमे बीकानेर क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त 10 जिलों (बीकानेर,गंगानगर,हनुमानगढ़, अनूपगढ़,सीकर,झुंझुनू,चुरू, नीम का थाना,कुचामन-डीडवाना, नागौर) ने पहली बार भागीदारी निभाई। सुरज बाल बाड़ी के छात्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार द्वारा खुशियां मनाई गयी।

error: Content is protected !!