HTML tutorial



]

संडे बना सुपर संडे,भारत फिर बना चैंपियन,तीसरी बार जीती ट्रॉफी















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत ने चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। भारत ने यह ट्रॅाफी तीसरी बार जीती है। चैंपियन ट्रॅाफी के शुरू होने से लेकर फाइनल मुकाबले तक काफी कांनट्रोर्वसी रहीं। भारत के मैच दुबई में करने को लेकर भी तमाम बाते लगातार की गयी लेकिन भारत टीम ने संडे को सुपर संडे बना दिया। भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेंले। जिनमें तीन मैच लीग के,सेमीफाइनल और फाइनल सहित पांच मैच खेले थे। लीग में भारत ने बांग्लादेश,ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान,न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने कंगारूओं को चित किया।

 

फाइनल में आज भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ हुई। जिसमें भारतीय टीम ने मुकाबला जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 250 रन बनाए। भारतीय टीम की और से वरूण चक्रवर्ती-कुलदीप यादव ने दो-दों विकेट लिए। वहीं मो. शमी और रविन्द्र जड़ेजा ने एक-एक विकेट लिए।
251 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शुरूआत बेहद शानदार रहीं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए। वहीं गिल ने 31,श्रैयस अय्यर ने 48 रन बनाए। हालांकि कोहली एक रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम ने मैच 4 विकेट से जीत लिया।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!