राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज रविवार को सुकन्या समृद्धि योजना के खाता खोलने का विशेष शिविर आयोजन किया गया। जिसमें जस्सुसर गेट पोस्ट ऑफिस की पोस्ट मास्टर कीर्ति गोस्वामी,सहायक पोस्ट मास्टर निर्मला स्वामी ने घर-घर घूम कर सुकन्या खातों की जानकारी दी तथा लोगों को जागरूक किया। सुकन्या योजना लड़कियों के लिए सबसे अच्छा वह सबसे अधिक ब्याज दर इसी खाते में है। विशेष शिविर में पारीक चौक,बी.के.स्कूल,स्वामी मोहल्ला,वैद्य मघाराम कॉलोनी के क्षेत्रों में संपर्क किया। जिससे फलस्वरूप शिविर में बालिकाओं के नाम से जानकारी लेने वालों का रूझान देखने को मिला।

Leave a Comment