You are currently viewing इस क्षेत्र में अचानक आई धमाके सी आवाज और दिखा धूल का गुब्बार,देखे वीडियो-Bikaner News 

इस क्षेत्र में अचानक आई धमाके सी आवाज और दिखा धूल का गुब्बार,देखे वीडियो-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेशभर में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। जिसके चलते शनिवार को जमकर बीकानेर में बारिश हुई। बारिश के बाद आज रविवार को दिनभर उमस बनी रही। जिसके चलते कई जर्जर ईमारतों के गिरने की खबर सामने आयी। ऐसी ही खबर सामने आयी है नयाशहर क्षेत्र से। जहां पर नृसिंह भवन के पास एक जर्जर अवस्था में पुराने मकान की दीवार अचानक से धड़ाम हो गयी। अचानक से गिरी दीवार से धमाके सी आवाज आयी।

 

आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले तो धुल का गुब्बार ही उठता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद एतिहात के तौर पर एकबारगी रास्ता बंद कर दिया गया। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और व्यवस्था बनाने में लगे हुए है। बता दे कि आज ही एमएम स्कूल प्रांगण में स्थित दीवार भी आज गिर गयी थी। बताया जा रहा है कि नगर निगम ने ऐसे ही जर्जर अवस्था में करीब 80 मकानों को चिन्हित किया गया और आने वाले दिनों ऐसे मकानों को ध्वस्त किया जाएगा।