राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देर रात को अचानक पुलिस महकमा एक्टिव होता है ओर सड़कों पर पुलिस ही पुलिस दिखाई देती है। ये सीन किसी फिल्म का नहीं बल्कि बीती रात को बीकानेर संभाग से जुड़ा है। मामला श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ से जुड़ा है। जहां पर गांव बीरमाना में रविवार रात 2 से 2:30 बजे के बीच हुई। दरअसल बीती रात को पांच लाख रुपए भरे पीएनबी बैंक एटीएम को उखाड़कर बदमाश पिकअप में डालकर ले गए। बदमाशों ने 65 किलोमीटर जाकर गैस कटर से मशीन के ट्रे बॉक्स पार्ट काटा। इसके बाद रुपए निकालकर मशीन को सुनसान जगह फेंक गए। वारदात के बाद सोमवार सुबह मशीन को बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार करीब आधा दर्जन पिकअप सवार बदमाश गांव के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के सामने आकर रुके और बैंक के बाहर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग से स्प्रे कर दिया, ताकि कैमरे का लेंस ढक जाए। इसके बाद, दो से तीन बदमाश लोहे की रॉड लेकर एटीएम कक्ष में घुसे और बाहर और अंदर लगे हूटर की तारें काट दीं, ताकि किसी प्रकार की आवाज न हो। बदमाशों ने लोहे की रॉड से एटीएम को उसके फाउंडेशन से हिला दिया। इसके बाद पिकअप से ही टोचन करके एटीएम मशीन को उखाड़ लिया और पिकअप में डालकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव के निर्देशों पर डीएसपी प्रतीक मील ने रात में बीकानेर संभाग में नाकाबंदी करवा दी और पुलिस टीमों ने हाईवे और लिंक सड़क मार्गों पर वाहनों की गहन तलाशी ली।
Leave a Comment