HTML tutorial

अचानक चिकित्सालय के कमरे की पट्टियां गिरी,टला हादसा




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चिकित्सालय की पट्टियां टूट कर गिर जाने की खबर सामने आयी है। घटना नौरंगदेसर के प्राथमिक चिकित्सालय की है। जहां पर आज सुबह अचानक एक कमरे की पट्टियां टूट कर गिर गयी।

जानकारी के अनुसार सुबह चिकित्सालय के एक कमरे में लगी पट्टियां टूट कर गयी। गनीमत रही कि जिस समय पट्टियां गिरी उस समय कमरे में कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि चिकित्सलय का यह कमरा जर्जर अवस्था में था। जिस चिकित्सालय के कमरें की पटिïटया गिरी है वहां पर आज टीकाकरण होने वाला था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुरा चिकित्सालय ही जर्जर अवस्था में है। ऐसे में अगर समय रहते इसको ठीक नहीं करवाया गया तो कभी हादसा हो सकता है।

error: Content is protected !!