Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज बीकानेर संभाग के चुरू जिले में एयरफोर्स का प्लेन क्रैश हो गया। जिसमें हेलीकॉप्टर में सवार दो लोगों का निधन हो गया। जिसके बाद चुरू के भाणुका गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। मौके पर जिसके बाद सेना,पुलिस और आला अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुटे हे। एतिहात के तौर पर भाणुका में सिंगल सड़क पर हेलीकॉप्टर को उतारा गया। जिससे एकबारगी हड़कंच मच गया और लोगों का जमघट लग गया।
बीकानेर से बड़ी खबर,इस क्षेत्र में क्रैश होकर गिरा विमान,देखें वीडियो-Bikaner Big Breaking