राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डीओटी यानी दूरसंचार विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख से ज्यादा फर्जी एसएमएस टेम्पलेट्स को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। दूरसंचार विभाग की यह बड़ी कार्रवाई ट्राई द्वारा अक्टूबर में लाए गए फर्जी मैसेज और अनसोलिसिटेड कम्युनिकेशन के नए नियमों के तहत की गई है। इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने मोबाइल यूजर्स को चेतावनी देते हुए फर्जी एसएमएस को संचार साथी पोर्टल पर रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है। दूरसंचार विभाग ने अपने एक्स हैंडल से मैसेज टेम्पलेट्स पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी शेयर की है।
डीओटी ने अपने पोस्ट में मोबाइल यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी बैंक या सरकारी एजेंसी आपकी निजी जानकारी एसएमएस यानी मैसेज के जरिए नहीं मांगती है। अगर, आपके पास ऐसा कोई भी एसएमएस आता है तो उसे तुरंत संचार साथी पोर्टल पर रिपोर्ट करें। 1 लाख से ज्यादा इस तरह के मैसेज टेम्पलेट्स को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।
दूरसंचार नियामक और दूरसंचार विभाग ने बढ़ रहे फ्रॉड की घटनाओं को देखते हुए फर्जी कॉल्स और मैसेज को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है, जिसमें टेलीकॉम ऑपरेटर्स को नेटवर्क लेवल पर ही इस तरह के कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सभी टेलीमार्केटिंग एंटिटीज को व्हाइटलिस्ट में खुद को रजिस्टर करने के लिए कहा है, ताकि उनके द्वारा भेजे गए मैसेज यूजर्स को मिल सके। यही नहीं, ट्राई ने मैसेज ट्रेसिबिलिटी का नियम भी लागू कर दिया है, जिसके तहत मैसेज कहां से ओरिजिनेट हुई है इसका पता चल सके।
Leave a Comment