स्टार्टअप राउंडटेबल मीटिंग का सफल आयोजन

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर।  iStart Nest बीकानेर इनक्यूबेशन सेंटर में iStart प्रोग्राम के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित  पुरोहित के साथ एक विशेष राउंडटेबल मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें स्टार्टअप्स, शैक्षणिक संस्थानों के फैकल्टी मेंबर्स और प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया।कार्यक्रम में बीकानेर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अनेक संकाय सदस्य, नवोदित उद्यमी और स्टार्टअप उत्साही शामिल हुए। चर्चा का मुख्य केंद्र iStart प्रोग्राम के तहत स्टार्टअप्स को मिलने वाले सहयोग, साझेदारी के अवसरों और राजस्थान के समृद्ध स्टार्टअप ईकोसिस्टम में व्यवसायों के विस्तार की रणनीतियों पर रहा।

इस कार्यक्रम का संचालन एसीपी गगन भाटिया, iStart इनक्यूबेशन सेंटर बीकानेर और iStart मेंटर्स जयवीर सिंह शेखावत एवं ज़ोया चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को स्टार्टअप्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुईं, विशेषज्ञों के साथ नेटवर्किंग का अवसर मिला, और सरकारी सहयोग का अधिकतम लाभ उठाने के तरीकों पर चर्चा की गई।

यह आयोजन iStart राजस्थान की नवाचार को बढ़ावा देने और उद्यमियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। कार्यक्रम की समाप्ति प्रतिभागियों में नई ऊर्जा और दृष्टिकोण के साथ अपने स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने की प्रेरणा के साथ हुई।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!