राजस्थान शिक्षक संघ भगत सिंह द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का सफल आयोजन


राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ भगत सिंह के तत्वावधान में स्थानीय ब्रह्म बगीचे में दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में संगठन के पदाधिकारियों और जिले के शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
सम्मेलन के प्रथम चरण का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष किशोर पुरोहित की अध्यक्षता में हुआ। दूसरे चरण में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गहन मंथन किया गया। प्रमुख रूप से शिक्षा के सरलीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया, ताकि छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए शिक्षा प्रणाली अधिक प्रभावी और सरल हो सके।


प्रमुख प्रस्ताव और चर्चाएं
शिक्षा का सरलीकरण- जटिल पाठ्यक्रमों को सरल और व्यवहारिक बनाने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग।
राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्ति-शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू करने के लिए सरकार से पत्राचार का प्रस्ताव।
गैर-शैक्षिक कार्यों से मुक्ति- शिक्षकों को तुरंत प्रभाव से गैर-शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने की मांग।
ओल्ड पेंशन स्कीम-पुरानी पेंशन योजना में किसी भी प्रकार का संसोधन या छेड़छाड़ नहीं करने का सरकार से अनुरोध।
शारीरिक शिक्षकों और तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग।
प्रबोधक और पैरा-टीचर्स के मुद्दों का शीघ्र समाधान करने पर बल।
प्रदेश में पदोन्नति पश्चात पदस्थापन के लिए न्यायालय में चल रहे उप प्रधानाचार्य के केस का जल्द से जल्द निस्तारण करवाने का सरकार द्वारा प्रयास किया जाए इस बाबत सरकार को एक प्रस्ताव तैयार करके भिजवाए गया
इस अवसर पर धर्मेंद्र भदानी, हिमांशु दाधीच, वेणुगोपाल पुरोहित, राजकुमार पुरोहित, अशोक श्रीमाली, राधाकृष्ण गहलोत, पुरुषोत्तम स्वामी, रामस्वरूप शर्मा, शैलेंद्र कुमार, सूर्यकांत रंगा, विक्रम रंगा, किशन सुथार, और अनिल कुमार रोहिल्ला सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। यह जानकारी जिलाध्यक्ष अनिल जोशी द्वारा दी गई।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!