Weather report राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते मौसम में कुछ राहत मिली है। मंगलवार को भी प्रदेश के 21 जिलों में बारिश,आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 15 मई से राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।इससे पहले सोमवार शाम अचानक मौसम पलट गया। जयपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई। बीकानेर में भी देर रात को ठंडी हवाएं चली हालांकि दिन में गर्मी ने बेहाल कर दिया था। कई शहरों में गर्मी तेज रही। श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।
प्रदेश के जयपुर,अलवर,दौसा,भरतपुर,धौलपुर,करौली,सवाई माधोपुर,अजमेर,टोंक,भीलवाड़ा,बूंदी,कोटा,बारां,झालावाड़,चितौडग़ढ़,प्रतापगढ़,डुगरपुर,बांसवाड़ा,उदयपुर,राजसमंद,सिरोही में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Leave a Comment