राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दोस्त के साथ पुनरासर से लौटे व्यक्ति पर दोस्त के बेटे द्वारा ही मारपीट करने का मामला सामने आया हे। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में ट्रांसपेार्ट गली के सामने रहने वाले संजय बिनावरा ने इरफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 31 अगस्त की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपने दोस्त राजु के साथ कहीं जाकर वापस लौटे थे। इस दौरान वह अपने दोस्त के घर पर था। जहां पर दोस्त राजु समेजा के बेटे ने उस पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड से हमला करने के कारण परिवादी के हाथ की हडड़ी टूट गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।