Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चोरी की बाइक को सेना के बंकर में छिपाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अनूपगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस ने वार्ड नंबर 10 स्थित एक मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात 6 मई 2025 को हुई थी, जब मकान मालिक का पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश गया हुआ था।
7 मई को लौटने पर मकान मालिक सुरेंद्रपाल सिंह ने पाया कि घर के ताले टूटे हुए हैं और एलसीडी टीवी, बाइक सहित अन्य सामान चोरी हो गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की। आरोपी की पहचान सुखजीत सिंह उर्फ सुखा पुत्र बलवंत सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 प्रेम नगर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को स्वीकार करते हुए बाइक को एक बंकर में छिपाने की बात कबूल की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एलसीडी टीवी और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।