मानसून की रफ्तार पर ब्रेक,बदलने लगा मौसम,फिर भी आज इन जिलों में बारिश की आंशका-Weather Update

Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में एकबारगी बारिश पर ब्रेक सा लग गया है। जिसके चलते एक बार फिर कई जिलों में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। बीते दो दिनों से पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में धूलभरी हवाएं चल रही है और तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। मौसम में आए इस बदलाव के बाद राजस्थान के कई जिलों में दिन में तेज धूप निकल रही है, जिससे वातावरण में उमस भरी गर्मी का अहसास हो रहा है।

 

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 8 अगस्त को एक कमजोर मौसम प्रणाली पूर्वी राजस्थान के क्षेत्र में सक्रिय होने की संभावना है। इस प्रणाली के प्रभाव से भरतपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं समेत अधिकांश जिलों में दिन के दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहे और धूप निकलती रही। मौसम विभाग लगातार क्षेत्र विशेष में होने वाले मौसम परिवर्तनों पर नजऱ बनाए हुए है और आवश्यक चेतावनियां जारी कर रहा है। आज अलवर,भरतपुर,धौलपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!