राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कीर्ति चक्र से सम्मानित बीकानेर के लाल मेजर जेम्स थॉमस की प्रतिमा को लेकर बाबा किरोड़ी ने सीएम भजनलाल को पत्र लिखा है। बाबा ने सीएम को लिखे पत्र में मांग की है कि बीकानेर के आम प्रबुुद्धजन चाहते है कि शहर के पब्लिक पार्र्क में वीर शहीद मेजर जेम्स थॉमस की प्रतिमा स्थापित हो ताकि लोग उसे देखकर प्रेरणा ले सके।
बाबा ने लिखा कि 23 मार्च को शहीद दिवस है और बीकानेर के जागरूक नागरिक इसी रोज मेजर जेम्स थॉमस की प्रतिमा स्थापित करना चाहते है। ऐसे में मेरी मांग है कि मेजर थॉमस के सर्वोच्च बलिदान और जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 23 मार्च को पब् िलक पार्क में मेजर थॉमस की प्रतिमा स्थापित करने के तत्काल आदेश दिए जावे। सूत्रों के अनुसार बाबा किरोड़ी खुद 23 मार्च को मूर्ति स्थापना के दिन बीकानेर आ सकते है। लगातार बीकानेर के जागरूक नागरिक मेजर थॉमस की प्रतिमा के लिए अभियान चल रहे हैं।
मेजर जेम्स थॉमस भारतीय सेना में मेजद के पद पर थे। 24 दिसम्बर 2004 के दिन दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। मेजर थॉमस की कुट्टी थॉमस लगातार 19 वर्षो से अपने बेटे की प्रतिमा स्थापित करवाने के लिए संघर्षरत है। भारतीय सेना में उनके शौर्य और वीरता के लिए राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद ने मेजर थॉमस की पत्नी नीता थॉमस को कीर्ति चक्र देकर सम्मानित किया था।
Leave a Comment