राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज सुबह श्रीडूंगरगढ़ के कितासर के पास हुए सड़क हादसे में तीनों मृतकों की पहचान हो गयी है। हादसा नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास हुआ था। जहां पर कार और बस की भिड़ंत हो गयी थी। जिसमें मां-बेटी सहित तीन की मौत हो गयी थी। मौके पर शव को निकालने के लिए गाड़ी को काटना पड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद कार सवार पानी मांग रहे थे। लोग पानी की बोतल लेकर गए, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान महिला राजीयासर निवासी बाला कंवर पत्नी गिरधारी सिंह और ड्राइवर पडिहारा निवासी आरिफ और बुली कंवर पुत्री गिरधारी सिंह के रूप में हुई है। बता दे कि हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। जिसे अस्पताल ले जाया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
श्रीडूंगरगढ़ सड़क हादसा: मां-बेटी और ड्राइवर की मौत
