राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरूआत होने जा रही है। जिसको लेकर उतरप्रदेश की योगी सरकार युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी है। लगातार प्रयागराज में विकास कार्यो के साथ साधु संतो के अखाड़े लगने शुरू हो चुके है। वहीं भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने हिंदू धर्म के सबसे पवित्र और ऐतिहासिक आयोजन महाकुंभ के लिए एक विशेष यात्रा पैकेज की घोषणा की है। यह यात्रा 24 जनवरी 2025 को उदयपुर से शुरू होगी और 29 जनवरी को समाप्त होगी।
आईआरसीटीसी के अनुसार यह यात्रा 24 जनवरी को उदयपुर से शुरू होकर चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, मथुरा, आगरा होते हुए वाराणसी पहुंचेगी, जहां यात्रियों को गंगा आरती के दर्शन करवाए जाएंगे। 25 जनवरी को वाराणसी में रात्रि विश्राम के बाद, 26 जनवरी को यात्रियों को प्रयागराज भेजा जाएगा, जहां महाकुंभ और त्रिवेणी संगम के दर्शन होंगे। 27 जनवरी को वाराणसी के प्रमुख मंदिरों जैसे काशी विश्वनाथ, संकट मोचन, हनुमान मंदिर और तुलसी मानस मंदिर का दर्शन होगा। 28 जनवरी को अयोध्या यात्रा की जाएगी, जहां राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए जाएंगे। यात्रा 29 जनवरी को उदयपुर लौटेगी।
यात्रा की कैटेगरी और किराया
स्टैंडर्ड श्रेणी: 28,340 प्रति व्यक्ति, जिसमें एसी ट्रेन, एसी आवास और बस की सुविधा दी जाएगी।
इकोनॉमी स्लीपर श्रेणी: 20,375 प्रति व्यक्ति, जिसमें नॉन-एसी ट्रेन और आवास की सुविधा होगी।
Leave a Comment