राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल शनिवार से पूनरासर जाने वाले भक्त रवाना होंगे। जिनकी सेवा के लिए जगह-जगह सेवादार तैयार मिलेंगे। इसी कड़ी में आज भचीड़ उपाड़ मंडल संस्थान भी हर वर्ष की भांति सेवा में तैयार मिलेगा। जिसकी टीशर्ट का आज विमोचन एसपी तेजस्विनी गौतम ने किया। इस मौके पर संस्था के शिव जोशी,राहुल,गोविंद मीणा,अरविंद बोड़ा,योगेश बोहरा,भीम जोशी,परदीप गुप्ता मौजूद रहे। इस दौरान एसपी गौतम ने कहा की सेवा के साथ-साथ सेवादार पैदल जातरुओ को सुरक्षित यात्रा करने का आग्रह भी लगातार करते रहें। वही लोगो को मेले में शांति व्यवस्था भी बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की बात भी कहीं। संस्थान पदाधिकारियों द्वारा रिफलेक्टर बैंड पैदल यात्रियों को देने का आश्वासन एसपी को दिया।
