महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महाराष्ट्र चुनाव को एक महीने से भी कम बचा है। ऐसे में राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे है। भाजपा ने अपनी एक सूची जारी कर दी है। वहीं महाविकास अघाड़ी अभी तक फार्मूला तय करने में जुटी है। वहीं दूसरी और समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद गठबंधन के बीच दरार की खबरें भी आ रही है। महाविकास अघाड़ी में करीब-करीब फार्मूला तय हो गया है। जानकारी के अनुसार 288 सीटों के लिए मंगलवार को महाविकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग तय हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को आधार बनाकर विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग तय की गई है। इसमें कांग्रेस 100-105, शिवसेना उद्धव 96-100 और एनसीपी शरद 80-85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
वहीं सपा का कहना है कि हमने 12 सीटों के लिए मांग की है। जिसके लिए लिस्ट भी भेज दी गयी है। दूसरी तरफ सपा ने पांच जगहों पर उम्मीदवारों का भी एलान कर दिया है। बता दे कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सिंगल फेज में वोटिंग होगी। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। राज्य की विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है।
Leave a Comment