राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिता के सेवानिवृत पर बेेटे द्वारा हस्ताक्षर करने का संयोग देखने को मिला। खबर बंधड़ा पांचू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है। जहां पर पिता और पुत्र दोनो एक ही विद्यालय में सेवाएं दे रहे थे। जहां एक ओर शिक्षक जोगा राम जाट ने अपनी 39 वर्षों की दीर्घ सरकारी सेवा के बाद अध्यापक पद से सेवानिवृत्त होने की खुशी मनाई, वहीं उनके पुत्र श्याम सुंदर चौधरी ने अपने पिता के सेवानिवृत्ति कार्यमुक्ति आदेश पर हस्ताक्षर किए। श्याम सुंदर चौधरी इस विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं और यह संयोग किसी अद्भुत रिश्ते का प्रतीक बन गया।
जोगा राम जाट ने अपनी 39 वर्ष 2 माह 20 दिन की सेवा में आकस्मिक अवकाश के अलावा अन्य किसी प्रकार के अवकाश का उपयोग नहीं किया। जोगा राम जाट और उनके पुत्र श्याम सुंदर चौधरी ने मिलकर विद्यालय के शैक्षिक और भौतिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पिछले आठ वर्षों में दोनों ने मिलकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कई उल्लेखनीय प्रयास किए।
पिता के सेवानिवृत पर बेटे ने किए हस्ताक्षर,पढ़ें खबर
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment