SOG Action In Rajasthan राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। एसओजी ने पेपर लीक के मामले में कार्रवाई करते हुए सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वाइस पिं्रंसिपल को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जयपुर में एसओजी ने की है। जांच अधिकारी और एसओजी के एएसपी चिरंजीलाल मीणा ने जिला शिक्षा अधिकारी को लेटर लिख कर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीलोड़ी, दौसा के वाइस प्रिंसिपल कार्तिकेय शर्मा की गिरफ्तारी की सूचना दी। लेटर में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) एक्ट और सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट में कार्रवाई करना बताया गया है।
लेटर के अनुसार पेपर लीक मामले में पुलिस थाना एसओजी जयपुर ने मानसरोवर के नारायण विहार थाना इलाके के लक्की हाइट्स फ्लैट्स मांग्यावास में रहने वाले आरोपी कार्तिकेय शर्मा को पकड़ा है। वह मूलरूप से गया कुंड मोहल्ला, कामां जिला डीग का रहने वाला है। कार्तिक शर्मा दौसा जिले के सिकराय ब्लॉक की गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीलोड़ी में बतौर वाइस प्रिंसिपल पदस्थ था। फिलहाल जांच जारी है।