You are currently viewing फेसबुक और इंस्टाग्राम के इन यूजर को अब देने होंगे रूपए,पढ़ें खबर-social media news 

फेसबुक और इंस्टाग्राम के इन यूजर को अब देने होंगे रूपए,पढ़ें खबर-social media news 

social media news राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोशल मीडिया यूजर के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। मेटा ने अब यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने के लिए अब मंथली चार्ज देना पड़ सकता है। मेटा की नई पॉलिसी ने करोड़ों यूजर्स की टेंशन बढ़ा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने यूरोपीयन यूनियन के यूजर्स के लिए मंथली फीस चार्ज करने का फैसला किया है। इसके लिए यूजर्स से फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने के लिए हर महीने 14 डॉलर यानी लगभग 1,190 रुपये चार्ज किया जाएगा। हालांकि, यह चार्ज उन यूजर्स से लिया जाएगा, जो मेटा के इन दोनों प्लेटफॉर्म पर ऐड नहीं देखना चाहते हैं। आम यूजर्स के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस्तेमाल के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। पिछले सप्ताह आई रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए कॉम्बो ऑफर भी पेश कर सकती है, जिसके लिए यूजर्स को हर महीने 17 डॉलर यानी लगभग 1,445 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि, यह केवल डेस्कटॉप पर काम करेगा।