अब तक 92 जर्जर स्कूलों को किया जमींदोज,964 घरेलू गैस सिलेंडर किए गए जब्त-Bikaner News

Bikaner News जिला प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक बैठक के तहत विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई।

अब तक 92 जर्जर स्कूलों को किया जमींदोज, 54 स्कूलों के मरम्मत को मिली स्वीकृति
बैठक में सीडीईओ ने बताया कि जिले में अब तक कुल 92 जर्जर सरकारी स्कूल भवन को जमींदोज किया जा चुका है। साथ ही 54 स्कूलों में मरम्मत के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी हुई है। करीब 68 फीसदी स्कूलों में इको क्लब खोल दिए गए हैं।

 

16 अगस्त तक स्कूलों में चलेगा प्रवेशोत्सव, अब तक 2.55 लाख हुआ नामांकन
बैठक में सीडीईओ ने बताया कि सरकारी स्कूलों में नामांकन 16 अगस्त तक चलेगा। अब तक 2.55 लाख विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है। जो पिछले वर्ष से 2.75 फीसदी कम है। बैठक में एडीएम सिटी ने ज्ञान संपर्क पोर्टल में भामाशाहों के द्वारा दान देने को लेकर प्रक्रिया आसान बनाने और जिले की प्रत्येक स्कूल को लेकर क्यूआर कोड बनाने को लेकर भी निर्देशित किया ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से स्कूलों को दान दे सके।

 

31 अगस्त तक चलेगा गिवअप अभियान, अब तक करीब 91 हजार लोगों ( 7 फीसदी) ने छोड़ा लाभ
बैठक में डीएसओ ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) से स्वत: नाम हटाने के गिवअप अभियान की तारीख 31 अगस्त कर दी है। लिहाजा पात्र लोगों को इस योजना के अंतर्गत जुडऩे का लाभ मिल सकेगा। गिवअप अभियान के अंतर्गत अब तक करीब 91 हजार (7 फीसदी) लोगों ने योजना का लाभ लेना छोड़ दिया है। इसकी संख्या 1 लाख पार होने की संभावना है।

 

964 घरेलू गैस सिलेंडर किए जब्त
बैठक में डीएसओ ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग को लेकर अब तक 964 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए जा चुके हैं। घरेलू गैस के दुरुपयोग रोकने को लेकर अभियान जारी है।

 

15 अगस्त को ड्राई डे पर शराब ठेके खुले तो 2 लाख तक लगेगा जुर्माना
बैठक में एडीएम सिटी ने आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि 15 अगस्त को ड्राई डे के दिन शराब की दुकान खुली पाए जाने पर 30 हजार से 2 लाख रू तक चालान करने हेतु कहा।

 

जिला मुख्यालय पर खुले दो मिलेट्स आउटलेट
सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में मोटे अनाज को लेकर दो मिलेट्स आउटलेट व्यास कॉलोनी के गोल मार्केट और केईएम रोड़ पर उपभोक्ता होलसेल भंडार के सुपर मार्केट में खोले गए हैं। एडीएम सिटी ने कहा कि एक्सपायरी डेट का विशेष ध्यान रखें।

 

एक्सपायरी चीजों को चैक करने हेतु चलेगा विशेष अभियान
एडीएम सिटी ने कहा कि जिले भर में खुले में बिकने वाले सामान, सही वजन को लेकर मोप तोल करने, एक्सपायरी डेट को लेकर चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, बाट माप तोल का संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाने , मिड डे मील पहुंचाने को लेकर फर्म की अप्रत्याशित दरों को देखते हुए आवंटन को फिजीकली रिसीव करने और कम पाए जाने पर टेंडर कैंसिल करने हेतु निर्देशित किया।

महिला उत्पीडऩ एक्ट के तहत समिति गठित नहीं करने पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना
बैठक में एडीएम सिटी ने कहा कि कार्यस्थल पर महिला उत्पीडऩ रोकने को लेकर इसके एक्ट की धारा 13 के तहत 10 या 10 से अधिक कर्मचारी वाले संस्थानों में समिति का गठन किया जाना अनिवार्य है। लिहाजा कॉलेज, स्कूलों इत्यादि में विशाखा गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित किया जाए। समिति का गठन नहीं करने पर संबंधित संस्थान पर 50 हजार का जुर्माना लगेगा।

बैठक में कृषि विपणन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के अंतर्गत सभी मंडी सचिव 5-5 श्रमिकों का चयन इस योजना के लाभ दिलाने हेतु करेंगे। 5 से कम चयन करने वाले सचिव को चार्जशीट दी जाएगी।बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!