You are currently viewing तो क्या एक फोन कॉल पर बिगड़ गए हैं भारत-अमेरिका के रिश्ते,दावों की चर्चाएं तेज-National News 

तो क्या एक फोन कॉल पर बिगड़ गए हैं भारत-अमेरिका के रिश्ते,दावों की चर्चाएं तेज-National News 

National News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-अमेरिका के बीच लगातार रिश्तों में खटास की खबरें सामने आ रही है। जिसको लेकर अब एक रिपोर्ट भी सामने आयी है। सीजफायर के बाद दोनो देशों में रिश्ते खराब हो रहे हे। बढ़ता टैरिफ भी इसको माना जा रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट अब तेजी से सामने आ रही है।

 

जिसमें बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच 17 जून को फोन पर 35 मिनट बातचीत हुई थी, जिसके बाद भारत और अमेरिका के बीच संबंध बहुत ज्यादा खराब हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच बातचीत ऐसे समय में हुई थी, जब ट्रम्प कनाडा में जी 7 समिट से जल्दी निकल गए। मोदी और ट्रम्प के बीच मुलाकात होने वाली थी, लेकिन ये नहीं हो पाई।

इसके बाद दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई, जिसमें मोदी ने ट्रम्प को साफ कह दिया था कि सीजफायर पाकिस्तान की अपील पर हुआ, न कि अमेरिकी दखल से। मोदी ने यह भी कहा कि भारत कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता कभी स्वीकार नहीं करेगा।

इस कॉल के बाद ट्रम्प ने भारत पर हमला बोलना शुरू किया। उन्होंने भारत को डेड इकोनॉमी करार दिया और भारतीय व्यापार नीतियों को घटिया बताया। इसके बाद ट्रम्प ने भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, जून की इस बातचीत के बाद से दोनों नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है।