Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान पुलिस लिखी गाड़ी में डोडा तस्करी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी हे। घटना श्रीगंगानगर जिले के रायसिंह नगर की है। जहां पर पुलिस ने डोडा-पोस्त की तस्करी के मामले में राजस्थान पुलिस के बर्खास्त कॉन्स्टेबल और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई समेजा थाना कोठी पुलिस ने की। दोनों आरोपी राजस्थान सरकार लिखी बोलेरो कैंपर कार से डोडा-पोस्त की तस्करी कर रहे थे। कार से 3 किलो डोडा-चूरा बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार शनिवार को थाने के सामने नाकाबंदी की हुई थी। गश्ती टीम मौके पर थी। इसी दौरान राजस्थान सरकार लिखी बोलेरो कैंपर वहां से गुजरी। टीम ने गाड़ी को रुकवाया। कार में दो युवक थे। तलाशी ली तो कार से 3 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। गाड़ी में सवार युवकों में से एक ने अपना नाम सुनीलनाथ और दूसरे ने अपना नाम मनोज कुमार बताया।
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी मनोज कुमार राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर बीकानेर जिले के खाजूवाला में पदस्थापित था। आरोपी पर खाजूवाला में एक दलित युवती से गैंगरेप कर हत्या का आरोप था। इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने मनोज को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद अब आरोपी मनोज ने तस्करी का काम शुरू कर दिया।