राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तस्करी के मामले में तस्कर ने बीते 24 घंटे में पुलिस की परेड़ करवा दी। दरअसल आईजी के निर्देशों पर पुलिस टीम अवैध डोडा जब्त किया था। जिसके बाद मौके से तस्कर फरार हो गया था। जैसे तैसे ग्रामीणों की मदद से तस्कर गिरफ्तार हुआ। जिसके बाद महाजन पुलिस टीम तस्कर को मौका मुआयना के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान मौके पाकर तस्कर फरार हो गया था।
जिसके बाद तस्कर ने पुलिस की परेड़ करवा दी। कई थानों की टीमों को तस्कर ढूंढने के लिए लगाया गया साथ ही ग्रामीणों का भी सहयोग लिया गया। देर रात तक पुलिस और ग्रामीण तस्कर को ढूंढते रहें। रात करीब दो बजे के आसपास तस्कर को एक खेत से दबोचा गया जो कि छिपा हुआ था। उसे पुलिस ने पकड़कर गाड़ी में डाला और फिर से थाने ले गई। रातभर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा। लूणकरनसर, महाजन और कालू पुलिस की टीमों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी खेतों में खोजबीन कर रहे थे।
तस्कर को पकडऩे के लिए लूणकरनसर, मलकीसर, पींपेरा के आसपास के गांवों के करीब 150 ग्रामीण भी मौके पर जुटे पुलिस ने रेडियो और सोशल मीडिया पर भी तस्कर का फोटो जारी किया है, ताकि वो पकड़ में आ सके।
देर रात को पकड़ा गया तस्कर,पुलिस की गाड़ी लेकर हुआ था फरार,देखें वीडियो
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment