राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जखीरे के साथ तस्कर को दबोचा है। यह कार्रवाई श्रीगंगानगर के राजियासर पुलिस थाना क्षेत्र में की गयी है। जहां पर पुलिस टीम ने भारतमाला रोड़ पर कालुसर फांटे के पास एक क्रेटा को रोका और उसमें तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी में अवैध मादक पदार्थो का जखीरा मिला। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को 22 किलो अफीम के साथ पकड़ा है। आरोपित ओसियां का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पकड़ी गई अवैध अफीम की बाजार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर इतनी बड़ी खेप कहा डिलीवरी होनी थी।
