राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में फिर से ब्लैक आउट और मॉक ड्रिल होगा। जिसकी तारीख का एलान कर दिया गया है ऑपरेशन शील्ड के तहत राजस्थान में अब 31 मई को युद्ध की मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट होगा। केंद्र सरकार ने मॉक ड्रिल के लिए नई तारीख तय की है। इससे पहले 29 मई को यानी गुरुवार को मॉक ड्रिल होनी थी। हालांकि बुधवार शाम को केंद्र सरकार ने इसे स्थगित कर दिया था। ये मॉक ड्रिल प्रदेश के सभी 41 जिलों में होगी। इसमें हवाई हमलों से बचने का अभ्यास किया जाएगा। इसके साथ ही सुरक्षा और इमरजेंसी व्यवस्थाओं को भी जांचा जाएगा। गृह विभाग के निर्देशों के अनुसार एक जिले में एक ही लोकेशन पर मॉक ड्रिल होगी। गृह विभाग ने बुधवार को सभी 41 जिलों को मॉकड्रिल के निर्देश दिए थे, लेकिन बाद में इन्हें वापस ले लिया था। अब गृह विभाग सभी जिलों को नए सिरे से निर्देश जारी करेगा।