Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश भाजपा के नेताओं और कार्यकताओं में एक अलग तरह का उत्साह देखा जा रहा है। जिसका सीधा कारण दिल्ली है। क्योंकि बीते दिनों आलाकमान ने जिस प्रकार से प्रदेश के नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा है। ऐसे में संकेत है कि जल्द ही प्रदेश भाजपा और प्रदेश सरकार में बदलाव हो सकता है।
जिसको लेकर सभी खेमे और नेता उत्साह में है। माना जा रहा है कि संगठन ओर सता में अब बदलाव होगा। जिसमें पार्टी के लिए काम करने वाले नेताओं को मिल सकता है। अचानक से शनिवार को सीएम बांसवाड़ा से दिल्ली पहुंचे। जहां पर सीएम भजनलाल ने गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की। बीते दिनों भी सीएम ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी।
सीएम के पीएम से मिलने के ठीक एक दिन पहले ही पूर्व वसुंधरा राजे ने भी पीएम से मुलाकात की थी। जिसके बाद अरूण चतुर्वेदी को वित आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। ऐसे में प्रदेश भाजपा के विधायकों और संगठन से जुड़े नेताओं में उत्साह है कि इस बार उन्हें मौका मिल सकता है।
माना जा रहा है कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीति नियुक्तियों में सभी गुट, समुदाय और जातिगत समीकरणों को साधा जाए। इसे लेकर सीएम और टॉप लीडरशिप में विचार विमर्श हुआ है।