श्री एस एन कॉमर्स क्लासेस ने किया प्रतिभाओं का सम्मान


राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नापासर कस्बे की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान श्रीमाहेश्वरी पब्लिक स्कूल में आज श्री एस एन कॉमर्स क्लासेज की बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक लाने पर कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों को सुशील कुमार आसोपा, कृष्ण चंद्र (राजू भाई आसोपा), बद्रीनारायण चौधरी के सानिध्य में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । सुशील कुमार आसोपा ने विद्यार्थियों से उनके विषय के बारे में पूछा ओर अलग अलग क्षेत्र के बारे में जानकारी दी साथ ही कहा कि पहले शिक्षा के क्षेत्र में कस्बे में सुविधाएं कम थी।

परीक्षा देने भी बाहर जाना पड़ता था बाद में पूर्व सरपंच स्व बजरंग लाल जी आसोपा ने कस्बे वासियो के सहयोग से राजस्थान के मुख्यमंत्री हरदेव जोशी द्वारा स्कूल की नींव लगाई गई। आज आप सभी कस्बे वासी विद्यार्थियों के पास सभी भौतिक सुख सुविधा है। आपको अपनी पूरी मेहनत और लगन से किताबो को मित्र बनाकर पढ़ाई में लग जाना है तभी आप किसी मुकाम को हासिल कर पाओगे। अर्थव्यवस्था में पूर्व प्रधानमंत्री डाँ मनमोहन सिंह का योगदान ,कर प्रणाली, बजट, रिवर्स रेपो दर आदि बहुत से विषयो के बारे में जानकारी दी साथ ही आगे की पढ़ाई में हर संभव मदद की जाएगी ।

 

स्कूल के संरक्षक गणेश लाल नागर ने कहा कि आपके जो भी शिक्षा के बारे में विचार सांझा किया है। हम उन सभी को मार्गदर्शन मानकर उसमें ओर सुधार करेंगे । सुशील कुमार आसोपा ने एस एन कॉमर्स कोचिंग क्लासेज के व्याख्याता संतोष कुमार आसोपा द्वारा लगातार 17 वर्षों से अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है साथ ही श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने आज कस्बे के विद्यार्थी कोई बैंक में , कोई सीए, कोई लागत लेखांकन में लगे हुए है,बहुत खुशी होती है जब कस्बे की प्रतिभाएं आगे बढ़ती है। कार्यक्रम में शिक्षाविद कमल किशोर आसोपा, मनोज कुमार आसोपा, निर्मल आसोपा, बद्रीनारायण चौधरी, राजू गोयल, संतोष कुमार आसोपा आदि मौजूद रहें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!