You are currently viewing स्पा सेंटर पर दबिश से जुड़ी अपडेट,चलता था हाईप्रोफाइल खेल,ऑनलाइन होता था व्यापार,देखें वीडियो-Bikaner News 

स्पा सेंटर पर दबिश से जुड़ी अपडेट,चलता था हाईप्रोफाइल खेल,ऑनलाइन होता था व्यापार,देखें वीडियो-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज शहर में बीकानेर के कोतवाली पुलिस ने सूचना पर दबिश दी और संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। यह कार्रवाई सिओ सिटी श्रवण दास संत के नेतृत्व में की गयी। इस सम्बंध में सिओ सिटी श्रवण दास संत ने बताया कि दाऊजी रोड़ पर एंजल स्पा सेंटर पर आसपास के लोगों की शिकायत पर आज दबिश दी गयी। संत ने बताया मौके पर चार महिलाएं,चार व्यक्ति मिले। जब उनसे पुछताछ की तो उनकी संदिग्ध गतिविधियां लगी।

 

संत ने बताया कि एक व्यक्ति का फोन चैक किया गया है फोन में संदिग्ध जानकारी मिली है। सिओ सिटी ने बताया कि ग्राहक आता है तो उनके साथ वर्कर को भेजते है और ऑनलाइन पैसे लिया जाता है। सिओ सिटी ने बताया कि विजय नाम का युवक है,जिसके मोबाइल से अनेक शहरों के नंबर और संपर्क सूत्र मिले है। युवतियां है जिनमें एक दिल्ली,श्रीगंगानगर,चुरू की है। सिओ सिटी ने बताया कि वेश्यावृति का काम चल रहा था,जिसके तहत ऑनलाइन सारा काम होता है।