राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान सात विधानसभा सीटों में से चार पर नतीजे सामने आ गए है। वहीं खींवसर पर भी सबकी नजर बनी हुई हे। हॉट सीट मानी जाने वाली खींवसर में भाजपा के रेवंतराम डांगा करीब 9 हजार वोटों से आगे है। वहीं भाजपा के दिग्गज नेता किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा चुनाव हार गए है। जगमोहन मीणा ने कहार कि बाद कहा कि लगता है कि साथ रहने वालों ने ही छुरा घोंपा है। मीणा ने कहा कि समाजसेवा जारी रहेगी। चौरासी विधानसभा सीट भारतीय आदिवासी पार्टी के अनिल कुमार कटारा चुनाव जीत गए है। वहीं झुझुनू से भाजपा राजेन्द्र भांबू चुनाव जीत गए है। हॉट सीट देवली उनियारा से भाजपा से राजेन्द्र गुर्जर भी चुनाव जीत गए है।
बात नागौर में हनुमान बेनीवाल भी संकट में दिखाई दे रहे हैं। आरएलपी की उम्म्ीदवार कनिका बेनीवाल 15 राउंड की वोटिंग तक 9 हजार से अधिक वोटों से पीछे है। अब केवल 5 राउंड की गिनती बाकी बची है।
खींवसर को लेकर मंत्री गजेन्द्र ङ्क्षसह का बड़ा बयान सामने आया है। गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि मेरी मुछें कायम रहेगी। बता दे कि खींवसर उपचुनाव को लेकर गजेन्द्र ङ्क्षसह ने कहा था कि अगर चुनाव हार गए तो मुंछ कटवा लेंगे।

Leave a Comment