राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शाकद्वीपीय कैरम प्रतियोगिता का 29 सितम्बर को समापन हुआ। इस सम्बंध में आयोजन समिति के राजेश शर्मा ने बताया कि स्व. श्री गंगादासजी सेवग की पुण्य स्मृति में शाकद्वीपीय समाज व मारवाड़ी ग्रुप द्वारा कैरम प्रतियोगिता 2024 का समापन 29 सितंबर 2024 को हुआ । यह प्रतियोगिता 10 दिवसीय स्थानीय सेवगो की बगेची में हुई ।इस प्रतियोगिता के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि योगाचार्य आदरणीय शिव प्रकाश,समाज सेवी मनोज शर्मा, समाज सेवी आदरणीय गोपाल शर्मा,समाज सेविका और कवयित्री ऋतु शर्मा, समाज सेविका कृष्णा शर्मा रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी दुर्गादत ने की।
समिति के जेनेद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 182 प्रतिभागियों ने भागीदारी ली। जिसमे से फाइनल मुकाबले में गर्ल्स जूनियर अंडर 20 में सोनाक्षी विजेता और जिया उपविजेता रही। फीमेल सीनियर ग्रुप में अंजू शर्मा विजेता रही और मोनिशा उपविजेता रही। वही सब जूनियर अंडर 16 बॉयज में तेजेश शर्मा विजेता, लक्ष्य शर्मा उपविजेता रहे। जूनियर अंडर 25 मेल मे अभिमन्यु विजेता और गौरव पांडे उपविजेता रहे। मेल सिनियर में सतपालजी शर्मा विजेता ओर जगदीश (जगु)शर्मा उपविजेता रहे। कार्यक्रम का संचालन डालिमा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी समाजिक बंधु का हार्दिक आभार और धन्यवाद समाजसेवी शंकर सेवग के द्वारा किया गया। इस मौके पर समाज के विनोद,गणेश, आर के शर्मा,निलेश,विश्वनाथ, ओम,दिलीप,बजरंग,सुरेंद्र,पवन,विवेक,सौरभ ,रेखा, बृजलता,रिंकू, तमन्ना आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a Comment