राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर,गर्मी से व्यक्ति की मौत!,पढ़ें खबर





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेशभर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इसके चलते हर कोई परेशान है। अलसुबह से देर रात तक हीटवेव जारी है। इस हीटवेव के चलते आमजन की दिनचर्या भी अस्त-व्यस्त हो गयी है। राजस्थान में गर्मी से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

सीकर के लोसल के नजदीकी गांव सिंगरावट में मंगलवार को सीकर-डीडवाना मार्ग मोरडूंगा तिराहे पर सड़क किनारे एक गड्ढे में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर धोद थानाधिकारी राकेश मीणा मय जाप्ते के पहुंचे। शव को लोसल के उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मामले में मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि अत्यधिक गर्मी के चपेट में आने और प्यासा रहने के कारण नेमाराम की मौत हुई है। मामले में मृग रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

परिजनों ने धोद थाने में रिपोर्ट दी है कि नेमाराम की मौत गर्मी के चलती हुई है। मृतक के भाई सुरजा राम ने बताया कि सोमवार सुबह किसी काम से घर से निकला था। शाम तक घर नहीं आने पर इधर-उधर तलाश की गई। मंगलवार सुबह कचरा बीनने वाले लोगों ने गड्ढे में नेमाराम के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना। इसके बाद मौके पर पहुंचे तो देखा कि नेमाराम का पूरा शरीर काला पड़ चुका था। नेमाराम की मौत अत्यधिक गर्मी की चपेट में आने और प्यासा रहने के कारण हुई है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!