Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में लगातार स्कूलों में लापरवाही के वीडियो और फोटो सामने आ रहे है। जिसके चलते शिक्षा विभाग के साथ-साथ प्रशासन पर भी सवाल उठाए जा रहे है। ऐसी ही खबर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से सामने आयी है। जहां पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समंदसर में स्कूल के निर्माण कार्य में लापरवाही मिली।
जब निर्माण कार्यो में लापरवाही की सूचना स्कूल प्रशासन को लगी तो स्कूल प्रशासन ने काम रूकवा दिया और प्राचार्य पुष्पा कोली ने स्पष्टीकरण नोटिस दिया है। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा की शिकायत 25 जुलाई2025 व विडियो वायरल करने के बाद प्रशासन हरकत आया और 4 दिन पूर्व बीकानेर संबंधित विभाग के ्रएईएन राजाराम सोनी व जेईएन मदन गोपाल गोयल पूरी टीम के साथ निर्माण स्थल कमरा निर्माण की गुणवत्ता जांच करने आये तो हौश उड़ गए। उन्होंने सम्बंधित फर्म को दोषी मानते हुए पूरे ढांचे को घिराकर दूबारा बनाने का आदेश दिया था लेकिन उसके उपरांत निर्माण कार्य फिर से शुरू नहीं करने को लेकर ग्रामीणों में रोष है और कार्रवाई की मांग की जा रही है।